शुक्र ग्रह के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about Venus Planet in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में शुक्र ग्रह (Venus Planet) के बारें में कुछ अनसूनें तथ्‍यों के बारें में बात करेंगे शुक्र ग्रह की ऐसी जानकारी जानकर आप अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और भी मजबूत कर सकते है तो आइये दोस्‍तो जानें शुक्र ग्रह के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी (Important information about Venus in Hindi) -

शुक्र ग्रह के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

शुक्र ग्रह के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information About Venus Planet in Hindi

  1. शुक्र ग्रह (Venus Planet) सौर मंडल का छठवां सबसे बड़ा ग्रह है शुक्र ग्रह सूर्य और चन्द्रमा के बाद सबसे अधिक चमकने बाला ग्रह है
  2. शुक्र बुध ग्रह के बाद सूर्य (Sun) के निकटतम दूसरा ग्रह है
  3. शुक्र ग्रह को सूर्य का एक चक्र पूरा करने में पृथ्वी की तुलना में लगभग 225 दिनों का समय लगता है 
  4. शुक्र ग्रह का आकर लगभग पृथ्वी (Earth) के समान है तथा यह पृथ्वी के सबसे निकटतम है
  5. शुक्र ग्रह को अपनी धुरी का एक चक्र पूरा करने में इसे 245 दिनों का समय लगता है
  6. शुक्र ग्रह को भोर का तारा तथा सांझ का तारा कहते हैं
  7. शुक्र ग्रह की सूर्य से औसत दूरी 10,82,08,600 किमी है
  8. शुक्र ग्रह का भू मध्य रेखा का घेरा लगभग 38,025 किलोमीटर है
  9. शुक्र ग्रह का कोई भी उपग्रह नहीं हैं। इस ग्रह पर सल्फुरिक एसिड के बादलों की मोटी – मोटी परतें कई किलोमीटर तक फ़ैली हुई हैं
  10. शुक्र ग्रह की सतह का ताप लगभग 500 डिग्री सेल्सियस यानि के 864 डिग्री फारेनहाइट है
  11. शुक्र ग्रह पर पलायन वेग 10.3 किमी या 6.4 मील प्रति घंटा है
  12. चंद्रमा (Moon) के बाद यह रात्रि आकाश में सबसे चमकीली प्राकृतिक वस्तु है
  13. शुक्र ग्रह को रोमन और ग्रीक के लोग दो ग्रह मानते थे ग्रीक में सुबह दिखने बाले तारे को Phasphorus और शाम को दिखने बाले तारे को Hosporus कहते थे
  14. ग्रह की सतह पर वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी की तुलना मे 92 गुना है
  15. शुक्र ग्रह पर धरती के तरह ही ज्वालामुखी पाए जाते हैं और इसके 100 किलोमीटर के दायरे में तकरीवन 166 के आसपास ज्वालामुखी हैं
  16. शुक्र का वायुमंडल अत्यंत घना है, जो मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन की एक छोटी मात्रा से मिलकर बना है
Tag - Important information about Venus Planet in Hindi, Important information about Venus Planet in pdf, Venus Planet Facts, Venus Planet Facts in hindi, facts about venus in hindi, Venus Facts and Details Hindi, Interesting Facts about Planet Venus, Venus Information and Facts, 16 Facts You Didn't Know About Venus

Thank You for Comment

और नया पुराने