जानें रवीन्द्रनाथ टैगोर के बारें में - Know About Rabindranath Tagore in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍तकर्ता श्री रवीन्‍द्रनाथ टैगोर के बारें में जानकारी देंगे श्री रवीन्‍द्रटैगोर एक देशभक्‍त होने केे साथ - साथ एक महान कवि भी थे सम्‍पर्ण भारतवर्ष में 7 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्‍म दिवस मनाया जाता है इसके अलावा रवीन्‍द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक थेे तो अाइये दोस्‍तो जानतेे हैं रवीन्द्रनाथ टैगोर के बारे में (Know About Rabindranath Tagore in Hindi) –

Know About Rabindranath Tagore in Hindi

जानें रवीन्द्रनाथ टैगोर के बारें में - Know About Rabindranath Tagore in Hindi

  1. श्री रवीन्‍द्रनाथ टैगोर का जन्‍म समृद्व बंगाली परिवार में टैगोर परिवार में 7 मई 1861 हुआ था  
  2. इनके पिता का नाम देवेन्‍द्र टैगोर जोकि ब्रम्‍ह समाज के एक वरिष्‍ठ नेता तथा इनके माता शारदा देवी एक घरेलू महिला थी
  3. बचपन में इनका नाम रविन्‍द्रनाथ रखा तथा यह अपने माता पिता के सबसे छोटे पुत्र थे बडे होकर ये गुरूदेव के नाम से प्रसिद्व हुए 
  4. रवीन्द्रनाथ टैगोर का विवाह वर्ष 1883 में मृणालिनी देवी नामक कन्‍या से सम्‍पन्‍न हुआ
  5. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी ने अपनी पहली कविता मात्र आठ वर्ष की अवस्‍था में लिखी थी
  6. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी ने भारत का राष्‍ट्रीय गान जन-गण-मन और बंगाल का राष्‍ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला एक बहुमूल्‍य अमानत के रूप में प्रदान किया
  7. रबिन्‍द्रनाथ टैगोर अपने जीवनकाल में तीन बार अल्‍बर्ट आइस्‍टीन जैसे महान वैज्ञानिक से मिले जो रबिन्‍द्रनाथ टैगोर को रब्‍बी टैगोर नाम से पुकारते थे
  8. रबीन्‍द्र नाथ टैगोर ने शान्तिनिकेतन की थी
  9. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी को सर की उपधि दी गई जोकि जलियाँवालाबाग हत्याकांड के बाद उनसे सर की उपाधि वापस कर दी थी
  10. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी को उनकी काव्यरचना गीतांजलि के लिये उन्हे वर्ष 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिला भी दिया गया था
  11. रवीन्द्रनाथ टैगोर एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति थे
  12. रवीन्द्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार भी थे इन्‍होने अपने अंतिम दिनों में चित्र बनाना शुरू किया था
  13. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 7 अगस्‍त वर्ष 1941 को कलकत्‍ता में इस महान व्‍यक्ति ने दुनियां से अलविदा कर दिया

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag - Know About Rabindranath Tagore in Hindi, Rabindranath Tagore Biography, Rabindranath Tagore in hindi, know about Rabindranath Tagore, Rabindranath Tagore Biography in hindi, Rabindranath Tagore Biography in pdf, rabindranath tagore essay

Thank You for Comment

और नया पुराने