नमस्कार दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में मातृ दिवस के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे मातृ दिवस प्रतिवर्ष मई माह केे दूसरे रविवार को माता के आदर तथा सम्मान के लिए मनाया जाता है वर्ष 2018 में मातृ दिवस 13 मई को मनाया जायेगा तो आइये दोस्तो जानें मातृ (Mother's Day in Hindi) दिवस केे बारें में महत्वपूर्ण जानकारी -
जानें मातृ दिवस के बारे में - Konw About Mother's Day in Hindi
सबसे पहले मातृ दिवस ग्रीक और रोमन के द्वारा मनाने की शुरुआत की गयी लेकिन यूके में इस दिवस को माताओं केे सम्मान में होने वालेे एक उत्सव केे रूप देखा गया लेकिन आज की बात करें तो मातृदिवस का मनाने का अपना - अपना अलग तरीका हैै इसके अलावा दुनिया भर के 46 देशों में मातृ दिवस को अलग- अलग तारीखों पर मनाया जाता हैै मातृ दिवस सभी के लिये एक खास उत्सव है जब सभी लोगों को अपनी माँ का सम्मान एवं आदर करने का एक खास मौका मिलता है
सभी लोग अपनी माँ को बहुत प्यार करते हैं लेकिन सभी व्यक्तियो के लिये मातृ दिवस वर्ष का एक बहुत ही खास दिन होता है वो इस खास दिन को कई तरह से मनाते हैं ये साल एकमात्र दिन है जिसे दुनिया की सभी माँ को समर्पित किया जाता है
भारत में मातृ दिवस हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है भारत में पहले केे मुकाबले आज के आधुनिक समय में मातृ दिवस को मनाने का तरीका बहुत बदल चुका है इसके अलावा सभी अपने तरीके से इस उत्सव में भाग लेते हैं और इसे मनाते हैं
माँ के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने के लिए एक दिवस नहीं एक सदी भी कम पड जायेगी किसी ने सच ही कहा है कि सारे सागर की स्याही बना ली जाए और सारी धरती को कागज मान कर लिखा जाए तब भी मां की महिमा नहीं लिखी जा सकती जबकि सभी व्यक्त्िा कहते हैै कि मेरी मां सबसे अच्छी है जबकि मां सभी की सबसे अच्छी ही होती है
मातृ दिवस का इतिहास (Mother's Day History) -
- सबसे पहला मातृ दिवस वर्ष 1908 में अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया
- 9 मई वर्ष 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्ड डे मनाया जाएगा
- मातृ दिवस अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा लेकिन यूके मदर्ड डे को 6 मार्च को मनाया जाता था
- मातृ दिवस यूके और यूरोप के कुछ हिस्सों में ईसाई केलेंडर के अनुसार मई महीने के छठे हफ्ते में मनाया जाता है इस दिन को वो मदरिंग डे नाम से मनाते हैं
- अमेरिका में मातृ दिवस को काफी जोर-शोर से मनाया जाता है National Retail Federation के मुताबिक इस साल इस दिन ग्रीटिंग कार्ड्स, फूल, डिनर, कपड़े और ज्वैलिरी पर लोग 23 बिलियन डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) खर्च करेंगे
- चीन में मातृ दिवस के दिन मां को गिफ्ट में गुलनार का फूल दिया जाता है
Tag - Mother's Day in Hindi, Mother's Day in pdf, happy Mother's Day, Mother's Day 2018 in India, Mother's Day Gift Ideas, 21 Best Mother's Day Quotes, international mother's day 2018, Happy International Mother's Day 2018